अंड़ा पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी में नौ सेना दिवस मनाया गया। पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी के छात्रो और स्टाफ द्वारा केक काटकर नौ सेना दिवस मनाया गया। कक्षा 8 के छात्रा भव्या देशलहरे नम्रता साहू दिव्या साहू और जानवी साहू ने अपना विशेष यागदान दिया और प्रधान पाठक सुनीति दुबे ने सेना की वीरता को सलाम करते हुए उनके शौर्य और पराक्रम के बारे में बच्चो को बताया और बच्चो के मन में देश प्रेम के भावना जगाया योगिता शर्मा एवं लक्ष्मी देवांगन मौजूद थे।