Sat. Mar 22nd, 2025

बेतिया: बेतिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे फाटक गौतमी टॉवर हाउस बानुछापर के सामने दो युवक को अपराध की योजना बनाने की सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने धर दबोचा। बेतिया पुलिस के हवाले से बताया गया है कि एक पुलिस टीम का गठन कर छापामारी की गई जिसमे दो युवक को एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों दीपक कुमार मिश्र आयु 22 वर्ष, पिता स्व० हरिशंकर मिश्रा, सिरिसिया बेलवा, अफरोज आलम आयु 19 वर्ष, पिता मुस्तफा मिया, सेमरी साठी, दोनो थाना-साठी, जिला-पश्चिम चम्पारण का बताये गए हैं। इस सम्बंध में मुफस्सिल (बानुछापर ओ०पी०) थाना कांड सं0-798/23 दिनांक-10 दिसम्बर 2023, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आपराधिक इतिहास खंगाला तो दीपक कुमार मिश्रा साठी थाना के दो काण्ड 74/2023 और 85/2023 में शामिल बताया गया है। उधर अफरोज आलम का आपराधिक इतिहास खंगालने पर साठी थाना काण्ड संख्या 178/ 2023 में नामजद अभियुक्त है। बेतिया पुलिस की छापामारी टीम में पुअनि सर्वेश यादव, बानुछापर ओपी (मुफस्सिल), सअनि दीपनारायण प्रसाद, बानुछापर ओपी (मुफस्सिल), सअनि धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बानुछापर ओपी (मुफस्सिल), थाना रिजर्व गार्ड, बानुछापर आपी थाना, बेतिया शामिल रहे। उपर्युक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूत्रों ने मीडिया को दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply