Sun. Mar 23rd, 2025

एसबीआई के ई पेंमेट गेटवे को लेकर बीएसपी और स्टेट बैंक रायपुर के बीच गुरुवार को एमओयू हुआ। इसके तहत दोनो पक्ष मिलकर ऐसी तकनीक विकसित करेंगे जिससे बीएसपह के ग्राहको के लिए लेनदेन की प्रक्रिया आसान हो।

बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दास गुप्ता की दपस्थिति में सीजीएम करण और एसबीआई अधिकारी विमल किशोर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का उदेश्य बीएसपी के ग्राहको को मटेरियल लिफ्टिंग के लिए ग्राहक बही में क्रेडिट सुविधा को सरल बनाना है। इसके तहत बीएसपी अपने सिस्टम को एसबीआई के पेमेंट गेटवे के साथ जोडेे़गा। इससे लेनदेन आसान होगा।

Spread the love

Leave a Reply