Thu. Mar 20th, 2025

भिलाई गांव का विकास भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार की देन है। लगभग15 साल तक भाजपा की सरकार रही नीत नए विकास कार्य हुए है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है विकास का पैमाना कमीशन खोरी में बदल गया है। इस सरकार में भष्ट्राचार चरम सीमा पर हैं, जिसका जवाब 17 नवम्बर को मतदान से देगे और दुर्ग ग्रामीण विधान सभा इलाके में कमल खिलेगा। उक्त बाते दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लालित चन्द्राकर में जनसंपर्क यात्रा के दौरान जनता के बीच कही। श्री चंद्राकर ने ग्राम कोनारी भरदा अछोटी अभियान की शुरुवात ग्राम कोनारी से की मंदिर के पूजा अर्चना कर बडे बुजुर्गो से अ र्शीवाद लेकर जनसम्पर्क की शुरुवात किया। इस दौरान ग्रामवासियो का आपार स्नेह मिला।

Spread the love

Leave a Reply