Sat. Mar 22nd, 2025

आम आदमी पार्टी से दुर्ग ग्रामीण प्रत्याशी संजीत विव्श्रकर्मा लगातार गांव में सभा लगाकर अपना चुनाव प्रचार करते दिखाई दे रहे है। और देर रात तक भी उनका जनसंपर्क जारी है। उनका कहना है। जनता को ठगने वाले नेताओ से जनता को धुटकारा दिलाने मैदान में उतरा हूँ फौज में रहकर मैने देश की सेवा की है। अब जनता की सेवा करने की बारी है। और दुर्ग ग्रामीण की जनता ने दोनो पार्टियो को भ्रष्टाचार में लिप्त पाया है। अब दुर्ग ग्रामीण का विकाश कर जनता नें मुझे अपना आशीर्वाद देने का मन बना लिया है।

 

Spread the love

Leave a Reply