थाना मोहननगर के अन्तर्गत सोमवार को सबेरे घर में एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली सूचना पर पुलिस पहुंची मृतका के शरीर में चोट के निशान मिले है। इसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। प्रकरण में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। टीआई विजय यादव नें बताया कि मृतक की पहचान रुक्मणी चन्द्राकर उम्र करीब 70 साल के आस पास बताए जा रहे है।
वह शक्ति नगर दुर्ग के रहनेवाली पहचान की गई है। सोमवार सबेरे सूचना मिली कि एक बुजुर्ग महिला की लाश घर पर मृतक अवस्था में पड़ा हुआ है। और चोट के गहरे निशान मिले है। आसपास के लोगो से पूछताछ जाँच करने में मृतिका रुक्मणी की उसके बेटे के साथ झगड़ा, मतभेद की बात सामने आई है।