जवाहर नगर वार्ड 18 मुख्य गेट पर लगाए गए हाईमास्टर लाई का स्थानीय बुजुर्गो नें उदघाटन किया। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की मांग पर यह हाईमास्टर लाइट दुर्ग निगम द्वारा लगवाया गया है। इस हाईमास्टर लाइट के लगने से चौक के आसपास पर्याप्त बिजली व्यवस्था हो गई है। हाईमास्टर लाई लगाए जाने पर बुजुर्गो नें महापौर धीरज बाकलीवाल का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर सोसाइटी के सदस्यो में रोहित सोनी शरद शर्मा अशोक शर्मा प्रकाश मिश्रा सहित अन्य शामिल थे।