Thu. Mar 20th, 2025

लगभग 1565 पीस अल्पाजोलम नशीली दवा के साथ मिलपारा रहने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा आरोपी नाम देवेन्द्र उर्फ देवा निषाद बताया गया है। उसके विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस नें घेराबंदी की। इसके बाद आरोपी को पकड़ा गया। और सारे दवाओ को जब्त किया दवाओ की मूल्य लगभग 1.12 लाख रुपए आंकी गई है। लगातार शहर में नशीली दवाओ को खपाए जाने को मिल रहे है।

शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा नें क्राइम टीम को सक्रिया किया। इसके बाद जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियो नर निगह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम करे देवा के बारे में जानकारी मिली कि सार्वजनिक सामुदायकि शौचालय सारथी पारा के पास खाड एक व्यक्ति बडी मात्रा में अल्फाजोलम टेबलेट लेकर खड़ा हुआ है। उसे बेचने के लिए ग्राहक तला श कर रहा है। और घेर कर आरोपी को पकडा।

Spread the love

Leave a Reply