Sat. Sep 13th, 2025

नौ दिवसीय के प्रशिक्षण के बाद चयनित हुए खिलाड़ी

पटना: पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता विश्वविद्यालय में होने वाले पूर्वी क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर की टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें चयनित 18 खिलाड़ियों में सर्वाधिक टीपी वर्मा कॉलेज के 09 खिलाड़ी शामिल हैं। चयनित खिलाड़ियों में टीपी वर्मा कॉलेज के अंगराज कुमार, सुरंजन कुमार, वीरेंद्र कुमार, वाल्मीकि कुमार, युवराज कुमार, प्रिंस कुमार, विकास कुमार, अभय कुमार व शत्रुध्न कुमार समेत पीजी कॉलेज मुजफ्फरपुर के राहुल कुमार, शशि रंजन कुमार व आशीष कुमार, एमएस कॉलेज मुजफ्फरपुर के रोहित राज व अलीशाद अली, एमजेके कॉलेज बेतिया के युवराज पासवान, बाबा भूतनाथ कॉलेज बगहा के ओम नारायण, बीएन बगहा के अजय कुमार, रामेश्वर कॉलेज मुजफ्फरपुर के कुणाल कुमार खिलाडी चयनित हुए हैं। टीपी वर्मा कॉलेज के खेल निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में कुल 18 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। सभी खिलाड़ियों का चयन उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय टीम आगामी 01 नवंबर 2023 को कोलकत्ता के लिए प्रस्थान करेगी। चयनित टीम का पहला मैच आगामी 3 नवंबर 2023 को पश्चिम बंगाल में है। बीआरए बिहार विश्व विद्यालय की टीम के खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत राय, प्रो डॉ दुर्बादल भट्टाचार्य, डॉ चंद्र भूषण बैठा, डॉ दीपक कुमार, डॉ मनदीप कुमार, डॉ विकास मंडल, प्रो सच्चिदानंद मंडल, डॉ नम्रता, लेखापाल नेसार अहमद, मनोज दुबे, सुजीत वर्मा उर्फ पिट्टू वर्मा, अनूप तिवारी, अतुल वर्मा ने बधाई दी है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply