बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित दूर्गाबाग मंदिर परिसर में गले से चेन उड़ाने वाले वाले गिरोह का सदस्य रविवार 22 अक्टूबर 2023 को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार को सुबह 7:30 बजे नगर थाना अंतर्गत दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा बाग मंदिर बेतिया के प्रांगण में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। उसी क्रम में दो व्यक्ति जय माता दी का नारा लगाते हुए आगे वाले व्यक्ति को धक्का देकर गला से सोना की सिकड़ी (चैन) निकाल लिया। जिसे पूजा करने वाले अन्य व्यक्तियों ने पकड़ लिया। उन दोनों की तलाशी ली गई तो एक के पास से एक स्प्रिंग वाला एक चाकू तथा दूसरे के पास से एक चैन मिला। जिससे पूछने पर सुरज कुमार उर्फ सुनिल राउत उम्र करीब – 24 वर्ष पिता कुँवर राउत अहरार पिपरा थाना गौनाहा, दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया गया। बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूत्रों के अनुसार दुर्गा पूजा को लेकर चैन छीनने वाला एक गिरोह उत्तर प्रदेश से आया हुआ है। इस क्रम में दुर्गाबाग मंदिर से उत्तर प्रदेश की एक महिला को नशा की स्थिति में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सम्भावना व्यक्त किया है कि महिला भी चैन छीनने वाले गिरोह से सम्बंधित हो सकती है। पुलिस मामला में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है ।