Wed. Mar 19th, 2025

 बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित पुलिस केंद्र में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। इस दौरान देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बेतिया पुलिस ने पुलिस केंद्र में पुलिस उप महानिरीक्षक चम्पारण प्रक्षेत्र बेतिया जयंत कांत तथा पुलिस अधीक्षक बेतिया डी अमरकेश ने कर्तव्य निर्वहन के क्रम शहीद, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को पुलिस केंद्र, बेतिया के प्रांगण स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा सलामी दिया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, प्रभारी परिचारी प्रवर, बेतिया तथा अन्य पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल हुए।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply