Thu. May 8th, 2025

मनुष्य की भलाई के लिए देहदान की उदाहरणात्मक मिसाल कायम करने वालो में ग्राम लोहरसी पाटन के चंद्राकर दंपती का नाम भी शामिल हो गया है। देहदानी रिटायर्ड हेडमास्टर संतराम चंद्राकर और उनकी पत्नी बिंन्दु चंद्रकार के देहदान के लिए प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी नें उनके घर जाकर काउंसलिंग की।

जिसके माध्यम सें संतराम चंद्राकर ने राजीवलोचन आयुर्वोदिक काँलेज चंदखुरी के नाम देहदान की वसीयत जारी करते हुए एक दुसरे की वसीयत में साक्षी रिश्तेदारके रुप में हस्ताक्षर किया।

Spread the love

Leave a Reply