Sat. Sep 13th, 2025

जेवरा में सरपंच प्रशांत कुमार गौतम नें अधोसंरचना मंद के तहत लगभग 28 लाख रुपए लागत से विभिन्न विकास कार्यो के भूमि के पूजा किया। और उन्होने बताया कि शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला के सामने बस्ती पहुंच मार्ग साप्ताहिक बाजार  चौक  में सीसी रोड वार्ड 19 में सीसी रोड मेंडिकल सें नहर पार तक सीसी रोड व वार्ड 19 सें कुलेश्वरी साहू के घर तक व अन्य स्थानो पर सीसी रोड का निर्माण होगा।  वार्ड एक बजरंग बली मंदिर में अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर ग्राम में विभिन्न अधोसंरचना मंद के करीब 28 लाख रुपए लागत से विकास कार्यो को प्रारंभ किया गया। भूमिपूजन ग्राम पटेल लुदु राम साहू पंचायत सचिव अनिल दुबे पंच चंद्रलोक अजय साहू मोहनी गौतम अनिता साहू शंकर साहू दुर्गेश साहू आदि लोग भी शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply