Fri. May 9th, 2025
एसएसबी का नागरिक कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण

शहीद विवेक कुमार फुटबॉल टूर्नामेंट में सिरिसिया फुटबॉल टीम का ट्रॉफी पर कब्ज़ा

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज स्थित  44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम (सीएपी-2023) अंतर्गत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के निमित्त ‘जी’ समवाय भिखनाठोरी के कार्यक्षेत्र के सीमा चौकी भतुजुला में 20 सीमावर्ती युवतियों के लिए 15 दिवसीय ब्यूटीशियन व्यावसायिक प्रशिक्षण, 20 दिवसीय हस्तकरघा और कपडा पेंटिंग पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, ‘जी’ समवाय भिखनाठोरी के कार्यक्षेत्र के तीनलालटेन में 20 सीमावर्ती युवतियों के लिए, एवं (एमपीसी-23) छोटे प्रचार अभियान मद से कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत 15 दिवसीय बिजली पंखा तथा कूलर रिपेयरिंग व्यावसायिक प्रशिक्षण, ‘जी’ समवाय भिखनाठोरी में 20 सीमावर्ती युवा के लिए प्रशिक्षण संचालित होगा। जिससे सीमावर्ती युवा/युवतियां आत्मनिर्भर बनकर अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें। उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त तीन प्रशिक्षण का शुभारंभ एवं फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार 16 अक्टूबर 2023 को एच.एस.उच्च विद्यालय चौहट्टा रामपुर मे मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह ने किया। “शहीद विवेक कुमार फुटबॉल टूर्नामेंट” का आयोजन सीआरपीएफ की 203 कोबरा बटालियन बराही झारखण्ड में तैनात रहे, मुख्य आरक्षी संचार विवेक कुमार के नाम से किया गया है जो कि 29 नवम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ चिंता गुफा कोबरा नक्सली मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए।
शहीद विवेक कुमार पुत्र अरुण कुमार सिंह जिला पूर्वी चंपारण के सिंघासिनी गाँव के निवासी रहे। वे फरवरी 2010 में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स में मुख्य आरक्षी संचार के पद पर नियुक्त हुए। उनकी वीरता को याद करने व युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। “शहीद विवेक कुमार फुटबॉल टूर्नामेंट” पूर्ण होने के पश्चात् सेमी फाइनल एवं फाइनल में पहुँची  टीम के सभी 60 खिलाडियों को हाफ पैंट व हाफ स्लीव टी शर्ट से  सम्मानित किया गया। अयोजक सहस्त्र सीमा बल ने विजेता टीम को विजेता ट्राफ़ी, गोल्ड मेडल एवं उप- विजेता टीम को उप-विजेता ट्राफ़ी, सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया। उपर्युक्त भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति शहीद विवेक कुमार के पिता को कार्यवाक कमान्डेंट गोविंद कुमार ठाकुर ने मोमेंटो व शॉल भेंट करते हुए उनका मंच पर अभिवादन किया। इसके अतिरिक्त बल ने यथा समय सीमावर्ती युवाओं/युवतियो एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किया जाता है। जैसे- महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ सीएपीएफ में भर्ती को प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान जागरुकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरुकता, पर्यावरण को बचाने के लिए जागृति, भारत सरकार के विभिन्न लाभकारी व कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुकता शामिल है। सोमवार को प्रशिक्षण शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम के साथ पौधरोपण करते हुए 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट गोविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों विभिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है। सशस्त्र सीमा बल सदैव तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् भूमिका निभाता रहता है। जिससे लोगों में आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्रीय विकास को गति प्रदान करें।
मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह नें फुटबॉल खेल के समापन की घोषणा करते हुए सभी खिलाडियों को उपर्युक्त पुरस्कार प्रदान किया। फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट खेल में सिरसिया समवाय के कार्यक्षेत्र के सिरसिया गांव की फुटबॉल टीम  एवं मुंगरहा समवाय के कार्यक्षेत्र के मुंगरहा गांव की फुटबॉल टीम में मुख्य मुक़बला हुआ। जिसमें सिरसिया गांव की फुटबॉल टीम नें बाज़ी मरते हुए विजय प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमान्डेंट गोविंद कुमार ठाकुर, शहीद विवेक कुमार के पिता अरुण कुमार सिंह,  जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति विभाग जागरण जिला मंत्री अशोक सुब्बा, सेंट जेवियर्ष मिश न स्कूल के प्रिंसिपल सिबा एंथोनी, अध्यापक, समवाय प्रभारी मीडिया बंधु एवं अन्य बलकर्मी सहित लगभग 600 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी प्रचार शाखा 44 वाहिनी स.सी.बल नरकटियागंज ने दी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply