न्यायालय के आदेश पर तीन माह बाद प्राथमिकी दर्ज
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना के एक गांव में बकरी चराने गई किशोरी से कतिपय तत्वों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। उपर्युक्त घटना 15 जुलाई 2023 की बताई गई है। न्यायालय के आदेश पर तीन माह बाद शिकारपुर थाना में उपर्युक्त आशय की प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर में शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर गांव निवासी शेख सलमान, मुन्ना शेख व दस लोगो को नामजद किया गया है। दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि घटना के दिन वह बकरी चराने गई। अकेला पाकर आरोपियों ने आम देने के बहाने एक गन्ना के खेत मे ले गए और मुंह दबाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल के खेत मे काम कर रही, उसकी मां के साथ अन्य लोग भी दौड़ पड़े। लोगो को आते देख दोनों आरोपी भाग गए। किशोरी की मां जब शिकायत लेकर पहुँची तो अन्य आरोपियों ने डायन कहकर उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि कांड दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।