हवा टंकी फटी से एक की मौत, एक घायल
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत लौरिया प्रखंड के साठी थाना क्षेत्र स्थित बहुअरवा पंचायत के खजुरिया चौक पर एक पंक्चर दुकान की हवा टंकी फट जाने से घटनास्थल पर दुकानदार की मौत हो गई। उसकी चपेट में आने से एक किशोर बुरी तरह घायल हो गया है। घटना सोमवार सुबह 9 बजे की बताई गयी है। पंक्चर बनाने की दूकान पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 9 बजे दुकानदार दिलीप साह (45 वर्ष) अपनी दुकान पर पंक्चर बनाने में व्यस्त रहा, उसी क्रम में हवा टंकी जोरदार आवाज़ के साथ फट गया। जिसकी चपेट में आने से दिलीप साह के शरीर में टंकी का फाउंडेशन चैनल सीने के आर पार निकल गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने घायल दिलीप साह को चनपटिया पीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचर बनवा रहा किशोर नीतेश कुमार (13 वर्ष) की चिकित्सा एक निजी क्लीनिक में की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उदय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से माना कर दिया।