धोखाधड़ी के आरोप में चिमनी संचालक पर एफआईआर दर्ज
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नरकटियागंज नगर परिषद स्थित शिकारपुर थाना के बिनवलिया में भवन निर्माण कराने वाले युवक से एक चिमनी संचालक ने धोखाधड़ी कर चार लाख रुपए हड़प लिया है। जिसको लेकर उसके विरुद्ध शिकारपुर थाना में प्राथमिकी अंकित किया गया है। पीड़ित युवक ने बताया है कि रुपए वापस मांगने पर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की गई है। घटना 4 अक्टूबर 2023 की बताई गई है।इस मामले में नरकटियागंज के वार्ड 15 निवासी पीड़ित युवक
गौतम राज ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। इसमे बिनवलिया गांव के चिमनी संचालक वसीउर रहमान को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि पीड़ित बिनवलिया गांव में भवन निर्माण करा रहा है। उसने आरोपी की चिमनी से ईट लेता रहा, ईंट का लेखा जोखा करने पर उसके 2,27,300 रुपए वसीउर रहमान के जिम्मे निकले, जबकि वसीउर रहमान ने गौतम राज से 1,72,700 रुपए की मांग किया। इसके बदले कुल चार लाख रुपए के ईट की सप्लाई कर दी जाएगी। विगत जून माह में ईंट की सप्लाई करनी रही, अलबत्ता आरोपी ने ईंट आपूर्ति नही किया। उसके बाद आरोपी ने 30 सितंबर 2023 तक ईंट सप्लाई करने का भरोसा दिया। ईंट नही मिलने पर जब वह आरोपी से मिला तब उसने गाली गलौज करते हुए भगा दिया। धमकी दिया कि अब रुपए भी वापस नहीं किया जाएगा। इस बावत थानाध्यक्ष शिकारपुर रामाश्रय यादव के हवाले से बताया गया है कि एफआईआर दर्ज कर मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। दोषी पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 150