Sun. Mar 23rd, 2025

दुर्ग शहर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत अग्रसेन  चौक स्थित दुकान नंबर 29 अनारक्षित वर्ग सिकोला भाठा स्थित दुकान नंबर 25 दिव्यांग अनारिक्षित एवं बोरसी स्थित दुकान लगभग 46 अनुसूचित जाति के लिए आवंटित की जानी है। इसमे अग्रसेन चौक के लिए रुपलाल यादव गिरधारी नगर सिकोला भाठा के लिए भूपेन्द्र साहू सिकोला बस्ती और शत्रुहन वर्मा एफसीआई के पीछे बोरसी के लिए अजय कोसरे बोरसी वार्ड न 52 एवं विजय कोसरे बोरसी से आवेदन प्रस्तुत किया है। इसके आधार पर आपत्ति बुलाई गई है। आपत्ति 13 अक्टूबर तक की जा सकती है।

Spread the love

Leave a Reply