दुर्ग शहर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत अग्रसेन चौक स्थित दुकान नंबर 29 अनारक्षित वर्ग सिकोला भाठा स्थित दुकान नंबर 25 दिव्यांग अनारिक्षित एवं बोरसी स्थित दुकान लगभग 46 अनुसूचित जाति के लिए आवंटित की जानी है। इसमे अग्रसेन चौक के लिए रुपलाल यादव गिरधारी नगर सिकोला भाठा के लिए भूपेन्द्र साहू सिकोला बस्ती और शत्रुहन वर्मा एफसीआई के पीछे बोरसी के लिए अजय कोसरे बोरसी वार्ड न 52 एवं विजय कोसरे बोरसी से आवेदन प्रस्तुत किया है। इसके आधार पर आपत्ति बुलाई गई है। आपत्ति 13 अक्टूबर तक की जा सकती है।