विश्व मानक दिवस पर बीआईएस में मानक महोत्सव का आयोजन, प्रदेश के महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित
पटना: अखिल विश्व में विश्व मानक दिवस 14 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिन भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से मानक निर्धारण के काम में अपना बहुमूल्य सहयोग देने वाले लोगों को निष्ठा और लगन को समर्पित है। विश्व मानक दिवस के दृष्टिगत बीआईएस की ओर से यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 500 वॉलियंटियर्स बीआईएस के पटना कार्यालय 38 जिलों में जोड़ने का प्रयास कर रहा है, जिसमें एक वॉलियंटियर्स लगभग 25 अन्य युवाओं के साथ एप्प के माध्यम से बीआईएस की जानकारी साझा करेगें। बीआईएस के विभिन्न स्कींमों जैसे स्वर्ण आभूषण पर हॉलमार्किंग, एचयूआईडी नम्बरर की जानकारी घरेलू उत्पा्दों में आईएसआई मार्क, इलेक्ट्रॉ निक उत्पाादों में रजिस्ट्रेशन मार्क, बीआईएस केयर एप एवं अपना मानक जानें के बारे में प्रति वॉलियंटियर्स कम से कम पच्चीस युवाओं को जागरुक करेंगे। इसके माध्यम से देशभर के करीब 5 लाख युवाओं को कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार (10 अक्टूबर 2023) को सिपेट हाजीपुर एवं गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गया में यूथ टू यूथ कनेक्ट अभियान के लिए वॉलियंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 वॉलियंटियर्स शामिल हुए।