Wed. Mar 19th, 2025

सीडीपीओ को जन संवाद कार्यक्रम में अनिवार्यतः से ससमय उपस्थित रहने का निर्देश

सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी से सम्बंधित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्देश
बेतिया। समेकित बाल विकास सेवा परियोजना अंतर्गत संचालित कार्यों की डीएम दिनेश कुमार राय ने सोमवार को समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का ससमय नियमित संचालन सुनिश्चित करें। बच्चों तथा महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों से मिलने वाले सभी लाभों से ससमय आच्छादित करना सुनिश्चित करें। पारदर्शी रुप से गुणवतापूर्ण टेक होम राशन ससमय लाभुकों को मिले, सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी, मानवाधिकार आयोग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्य में कर्त्तव्यहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी से सम्बंधित मामलों को डीपीओ तथा सीडीपीओ व्यक्तिगत रुचि लेकर ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। सीडब्ल्यूजेसी से सम्बंधित मामले में विधि शाखा से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय ओएसएफ दायर कराना सुनिश्चित करें। डीपीओ, आइसीडीएस उपर्युक्त कार्यों की लगातार समीक्षा तथा अनुश्रवण करें। डीएम ने कहा कि जिला में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के जन संवाद कार्यक्रम में अनिवार्यततः ससमय डीपीओ एवं सम्बंधित सीडीपीओ उपस्थित रहेंगी। जन संवाद में आइसीडीएस से सम्बंधित आने वाले सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं पर ससमय नियमानुकूल अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगी। बैठक में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण ट्रैक्टर एप्लिकेशन, होम विजिट, कम्युनिटी बेस्ड इवेंट, लाभुकों का आधार अपडेशन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण को भूमि की उपलब्धता, कार्यरत सेविका/सहायिका की स्थिति, आंगनबाड़ी एप से किये गये निरीक्षण, कोर्ट केस, सेवान्त लाभ, जन शिकायत की समीक्षा जिला पदाधिकारी ने किया। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, डीपीओ, आइसीडीएस कविता रानी, अन्य पदाधिकारी, सीडीपीओ उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply