Wed. Mar 19th, 2025

व्यापारी भाई बहनो में अनुभव की अमानत और सामान्य विवेक की विशेषता  बहुत अच्छी होती परंतु अंध्ज्ञरद्धज्ञ से मुक्ति भी बहूत जरुरी होती हैं आए दिन कई किस्से व्यापारी समाज में ऐसे घटते रहते है कि हम सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि क्या व्यापारियों में भी इतनी शंका वहम रहता हैं बच्चों सहित परिवार सहित आत्महत्या कर लेते हैं व्यापार में सफल होने के लिए अनुचित मार्ग अपना लेते है। फिर तनावग्रस्त और भयभीत रहते हैं।  कईयो को समाज का भय होता हैं कि लोग क्या कहेंगें? छोटा सामान्य धंधा करने में अपनी इज्जत कम नही हो जाएगी? ऐसा सोचते रहते हैं। हमें शरीर निर्वाह के लिए सामान्य स्तर का कामकाज करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply