गंडक नदी के कटाव से भड़के ग्रामीण, अभियंता को बनाया बंधक
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत गंडक नदी में जल स्तर घटने से अचानक कटाव की तेजगति देखकर बैरिया थाना क्षेत्र के सिंगही के लोग भडक उठें । अक्रोशित लोगो ने जल संसाधन विभाग के जेई को घेरकर जमकर हंगामा किया। लोगो का कहना है कि कटाव होने की सूचना पहले भी दी गई, क्योकि गंडक नदी का रूख बदलता देखा गया। परन्तु समय रहते फ्लड फाइटिंग व कटाव रोधी कार्य नही कराया गया। जिसके कारण पीडी रिंग बांध पर खतरा बढ गया है । इस बांध के टूटने पर डेढ दर्जन गांव बाढ की चपेट मे आ सकते है । लोगो ने जेई रामबाबू रजक को घेर कर हंगामा किया, लोगो का कहना कि वरीय पदाधिकारियों के आने पर कोई बात होगी । लोगो का आरोप कि समय से फ्लड फाइटिंग हुआ रहता तो आज लोगो की फसले भी कटाव की भेट नही चढती । मालूम हो कि पीडी रिग बांध और चंपारण तटबंध के बीच मे दर्जनो गांवो के लोग दहशतजदा है, क्योंकि दोनो बांधो के बीच सिंगही, पखनाहा, रनहा, जगीराहा, पखनाहा गांवो पर खतरा मंडराने लगा है । हंगामा की स्थिति बिगडने लगी, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस व आला अधिकारियों के आने पर तब जाकर मामला शांत हो सका ।