Sat. Mar 22nd, 2025

भिलाई ट्विनसिटि में 28 सितंबर सें 1 अक्टूबर तक 23 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता हुई। इस दौरान बाँक्सिंग लाँन टेनिस कुराश  योंग और फुटबाँल खेल के प्रतियोगिता हुई। इसमें दुर्ग संभाग के खिलाडीयों नें सबसे अधिक पद जीत कर ओवर आँल चैपिंयन का किताब जीता दुर्ग सभा के खिलाडीयो नें 9 स्वर्ण 12 राजत और 2 कांस्य पद पर कब्जा किया इस तरह कुल 23 पद जीते सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय मे स्पर्धा का पुरस्कार वितरण हुआ स्टेट वेयर हाऊस के अध्यक्ष और दुर्ग शहर के अरुण वोरा थे।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि हार और जीत का परवाह किए बिना खिलाडीयों को खेल भावना में से खेलना चाहिए । कार्यक्रम के अध्यक्ष महापौर धीरज बाकलीवाल नें खेलो को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की सराहना की इससे पहले जिला शिक्षा  अधिकारी अभय कुमार जायसवाल नें अतिथियों का स्वागत भाषण देते हुए स्पर्धा का प्रतिवेदन रखा। इस अवसर पर शिक्षा  और खेल विभाग के अधिकारी शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply