ट्रेन गिरकर स्नातक की छात्रा घायल, उत्तम चिकित्सार्थ जीएमसीएच रेफ़र
बेतिया : नरकटियागँज – गोरखपुर रेलखंड के हरिनगर स्टेशन पर शनिवार की सुबह चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में एक छात्रा गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को हरिनगर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों में हेमराज व मंजय ने पीएचसी में भर्ती कराया। आरपीएफ ने छात्रा के मोबाइल से परिजनों को इसकी सूचना दी है। परिजन लगभग तीन घंटे बाद अस्पताल पहुँचे। घायल छात्रा मोतिहारी के मठिया चौक निवासी स्वर्गीय रामबाबु राम की 22 वर्षीय पुत्री लक्षित कुमारी बताई गई है। वह रामनगर देवराज पकड़ी स्थित एपीजे अब्दुल कलाम डिग्री महाविद्यालय में आयोजित प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चिकित्सक डॉ एस आर्य ने बताया की घायल छात्रा के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोट है। हालाकि उसे होश आ गया है, प्राथमिक उपचार के बाद उसे उत्तम चिकित्सार्थ बेतिया जीएमसीएच रेफ़र कर दिया गया। इस सम्बंध में पीड़िता की मां रागिनी के अनुसार लक्षिता बेतिया अपने सम्बन्धी के घर रुकी, वहां से उसने हरिनगर स्टेशन जाने के लिये अप 15051 पूर्वांचल एक्सप्रेस में सवार हो गई। जिसका ठहराव हरिनगर में नहीं है, संयोगवश ट्रेन स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नम्बर एक से गुजरने के कारण धीमी गति से क्रॉस करने के क्रम में हरिनगर स्टेशन पर छात्रा के द्वारा चलती ट्रेन से उतरने के दौरान वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्टेशन मास्टर रितेश कुमार ने बताया की घायल के परिजनों को उसका बैग व मोबाइल सौंप दिया गया है।