Thu. Jan 29th, 2026

भिलाई के क्रिकेट प्रेमियों और भावी खिलाडीयों के लिए एक और बडी खुशखबरी  हैं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के आत्मबल  पर सेक्टर दस में स्पोर्टग्रुप  युक्त क्रिकेट बाँक्स का निर्माण करवाया जा रहे है।

जहां भविष्य में  खिलाडी अपने खेल का रोज प्रैक्टिस कर सकते हैं विधायक देवेंद्र यादव के आत्मबल पर करीब 42 लाख रुपए के लागत सें सेक्टर दस वार्ड 65 सडक न.4 और 5 के बीच में शांति बेकरी के सामने बनाया जा रहे हैं करीब आधे से ज्यादा काम हो भी गया है। और बचा हुआ काम इस महीने के लास्ट तक पूरा कर लिया जाएगा। यह मिनी स्टेडियाम के तरह ही होगा।

Spread the love

Leave a Reply