भिलाई छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस भिलाई ईकाई ने शनिवार को शाला शंकर नगर छावनी के स्कूल में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान प्रोग्राम कराया। विशेष मेहमान विधायक देवेंद्र यादव शामिल थे। शिक्षक कांग्रेस प्रांताध्य अनिल शुक्ला के अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति ड़ाँ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माला पहनाने के साथ हुआ अतिथियों का स्वागत इकाई अध्यक्ष होलसाय वर्मा, पुष्पा जोशी , राम देशमुख, रवि प्रथान, प्रकाश चंद्राकर ने किया इस दौरान शिक्षक सैय दुलारी देवगान सिवन्ति राव का सम्मान विधायक देवेंद्र यादव शाल नायिर और प्रषस्ति पत्र देकर किया सम्मान तुलसी पटेल, पार्षद गिरजा बंछोर सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।