भिलाई में त्योहारो के चलते ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर नें शनिवार को सभी जोन प्रभारी और टैंगो के बैठक लिए गए थे। आगामी वीवीआईपी ड्यूटी चुनाव और गणेश पूजा समेंत त्योहार के लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने कहा है। उन्होने अभी से इनक कार्यक्रमों सें जुडें तैयारी की व्यवस्था करने का निर्देषत किया है। डीएसपी नें स्पष्ट निर्देष दिया हैं कि किसी भी मार्ग पर कोई सडक दुर्घटना न हो।