जिले में आधी रात भिलाई और दुरुग में एसबीआई के तीन एटीएम मशीन को काट कर रुपए लूटने वाले गैंग के दो आरोपियों को पुलिस नें मेवात से पकड लिया है। पुलिस उन्हे भिलाई में लेकर आ रहे हैं। यहां आरोपियों से पूछताछ किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में कई अहम खुलासा हो सकते है। जानकारी के अनुसार गैंग के आरोपी भिलाई से पहले भी कई वारदातो को अंजाम दे चुके है।
बीते 27 अगस्त को आरोपियो ने बोरसी और पदानाभपुर इलाके के एसबीआई बैंक के तीन एटीएम को कटर मशीन से काट कर लगभग 73 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। मामले में 4 आरोपी शामिल है। उनमें से दो आरोपी भाग गया हैं। और दो आरोपी को मेवात हरियाणा सें पकडे गए है।