Sun. Dec 14th, 2025

जिले में आधी रात भिलाई और दुरुग में एसबीआई के तीन एटीएम मशीन  को काट कर रुपए लूटने वाले गैंग के दो आरोपियों को पुलिस नें मेवात से पकड लिया है। पुलिस उन्हे भिलाई में लेकर आ रहे हैं। यहां आरोपियों से पूछताछ किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में कई अहम खुलासा  हो सकते है। जानकारी के अनुसार गैंग के आरोपी भिलाई से पहले भी कई वारदातो को अंजाम दे चुके है।

बीते 27 अगस्त को आरोपियो ने बोरसी और पदानाभपुर इलाके के एसबीआई बैंक के तीन एटीएम को कटर  मशीन  से काट कर लगभग 73 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। मामले में 4 आरोपी शामिल है। उनमें से दो आरोपी भाग गया हैं। और दो आरोपी को मेवात हरियाणा सें पकडे गए है।

Spread the love

Leave a Reply