Tue. Jul 1st, 2025

भिलाई प्रदेश  के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाष पाण्डेय नें हुए कहा कि भिलाई विधायक पानी के नाम पर गंदी राजनीती कर रहे है। सेक्टर 4 में पानी टंकी गिरनें के बाद पर वहां पर अपनी फोटो लगाकर अपने लोगो के यहां पानी पहुंचाकर विधायक श्रेय लेने का कार्य कर रहे हैं यदि सच में उन्हें इतनी ही लोगों की फ्रिक थे तो जब सवा दो सौ किलोमीटर के दो दो यात्राएं निकाली। तब क्या टंकी की जर्जर हालत नही दिखी तब इस पर कोई पहल करने का विचार नही आया। केवल मलबे के ऊपर खडे फोटो खिंचाने और फिर दूसरों के काम का श्रेय लेना ही उनका एममात्र कार्य हैं।  टानसिल की पाइपलाइन बदलने से स्थायी समाधान होगा। प्रेमप्रकाष पाण्डेय ने कहा कि विधायक श्रेय लेने में इतने माहिर हैं कि बीएसपी टाउनषिप में पानी पहुंचाने के लिए स्टैंडबाय के तौर पर जो वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं। और उसका भी श्रेय स्वयं लेने में पीछे नही रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply