Mon. Dec 23rd, 2024
डीएम ने लौरिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
लौरिया के बीडीओ व सीओ 1 दिन कचहरी 9 दिन मकान को तर्ज पर गायब मिले
डीएम से बीडीओ की तानाशाही रवैया की मुखिया संघ ने की शिकायत
बेतिया …..एक तो सरकारी सेवक, ऊपर से तानाशाही रवैया से मशहूर लोरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी आखिरकार जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण द्वारा निरीक्षण के दौरान अपने कार्यालय से ड्यूटी के दौरान गायब मिले। प्रखंड विकास पदाधिकारी लोरिया के साथ-साथ अंचलाधिकारी भी पीछे नहीं रहे, वे भी अनुपस्थित पाए गए।  इन अधिकारियों के तानाशाही रवैया से जनप्रतिनिधियों सहित कई लोग परेशान हैं। उनकी शिकायत डीएम, डीडीसी सहित राज्य के कई बड़े अधिकारियों से किए जाने की जानकारी मिल रही है। इसी कड़ी में डीएम दिनेश कुमार राय शनिवार को अचानक करीब 11 बजाकर 30 मिनट बजे लौरिया प्रखंड कार्यालय पहुंच जाते हैं और मुख्य गेट को बंद करवा कर सीधे बीडीओ चैंबर के समीप पहुंचते  हैं,, जहां बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित का कार्यालय बंद था। डीएम श्री राय क्रोधित भी होते हैं और प्रखंड कार्यालय के अन्य कमरों की जांच करते हैं, जिसमें आवास, जेएसएस, बीपीआरओ कार्यालय में ताला लटका हुआ था। सभी बंद पड़े विभागों का फोटो खींचने का आदेश करने के बाद, नाजिर से कैशबुक और लॉबुक लेकर जांच करतेहैं। इधर डीएम के पहुंचते ही कार्यालय में अफरा तफरी मच जाती है। अंचल कार्यालय में सीईओ भी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने गुस्से में हेड क्लर्क से हाजिरी रजिस्टर मांग कर सभी कर्मियों के बारे में पूछताछ किए।
सूत्रों की माने तो प्रखंड कार्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है कि लौरिया बीडीओ श्री दीक्षित की लगातार शिकायत और इनपर लगे आरोपों की झड़ियों को देखकर डीएम श्री राय अचानक लौरिया पहुंचकर औचक निरीक्षण करते हैं। उनके निरीक्षण करने समय तक प्रखंड के वरीय अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी व उनके अन्य कई लाव लश्कर को उसे समय तक  मौजूद नहीं रहने पर डीएम काफी बिफरे। वहीं प्रखंड और अंचल कार्यालय में करीब 45 मिनट तक रहे। इसके बावजूद भी ये अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे।  जबकि कार्यालय में स्वच्छता विभाग की प्रखंड समन्वयक पूनम कुमारी,कार्यपालक सहायक ममता कुमारी, नाजीर मुन्ना कुमार, प्रधान लिपिक प्रभात कुमार के साथ अंचलकर्मी उपस्थित थे। डीएम के साथ जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार राय, परिवहन पदाधिकारी विपिन कुमार थे। इधर डीएम के निरीक्षण से समय पर आने वाले कई कर्मी काफी प्रसन्न दिखाई दिए।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply