भिलाई में ग्रीन लाइन वेलफेयर सोसायटी के तरफ से स्पोकन अरेबिक स्किल डेवलपमेंट का प्रोग्राम कोहका ईदगाह में रखा गया। तिलावत ए कुरआन से मो जुलकरनैन नें इसके शुरुवात का कार्य क्रम में स्कूल व काँलेज के स्टेªडेट और सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों नें अपनी भागीदारी दिए है।
अरबी भाषा के विषेषज्ञ प्रों मुहम्मद जुनैद सिद्वीकी नें बच्चो और युवाओ के समाने कुरआन का परिचय तरीका व उच्चारण और उसके भूमिका पर रोशनी डाले उन्होने अरबी भाषा को समझने व बोलनें का तरीका और उपयोग बेहद सरल तरीके से पेश किया।