बाइक की टक्कर मे ट्रेक्टर मिस्त्री की मौत
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय जगदीशपुर के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना मे ट्रैक्टर मैकेनिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो बाइक की आपसी भिड़ंत में एक ट्रेक्टर मैकेनिक की मृत्यु हो गई। उपर्युक्त बाइक दुर्घटना में चार युवक गम्भीर रूप से घायल बताए गए हैं। सभी घायलों को चिकित्सार्थ जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। विशेष घायल लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने बताया कि बेतिया-अरेराज रोड मे जगदीशपुर उच्च विद्यालय के पास विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक की सीधी टक्कर में दोनो बाइक पर सवार पांच लोग में एक की मौत तत्क्षण हो गई। उपर्युक्त दुर्घटना में चार अन्य घायल बताए गए हैं। मृत व्यक्ति जगदीशपुर पूर्णाडीह के नथुनी सहनी का पुत्र मिठ्ठू उर्फ रामाशंकर सहनी (25 वर्ष) बताया गया है। घायलों में पूर्णाडीह के लालबाबू सहनी का पुत्र संजेश, फुलेना सहनी का पुत्र अनील सहनी व दुसरी बाइक पर सवार झखरा वार्ड नंबर-07 के शौकत मियां का पुत्र मैनुदीन अंसारी व इसराफिल मिया का पुत्र साहिल शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। इधर इस दुर्घटना में मौत होने से झखरा व पूर्णाडीह मे शोक का माहौल है।