Tue. Feb 4th, 2025
 बेतिया। पश्चिम  चम्पारण जिला अंतर्गत चनपटिया प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत भारतीय मुसहर भुइंया परिवार संघ की जिला इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। नगर पंचायत चनपटिया के वार्ड संख्या 15 शुक्ल टोला में हुई उपर्युक्त बैठक में शिक्षा का विस्तार, नशा मुक्ति, बाल विवाह, बाल अधिकार, संगठन की एकता पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी मांझी, शिवशंकर मांझी, जिलाध्यक्ष पूर्णवाशी मांझी, अनील कुमार मांझी, मोहन मांझी, नर्सिंग मांझी, हरि सागर मांझी, मैनेजर मांझी, तेरस मांझी ने मुसहर भुइंया समाज के उत्थान व उनके विकास पर विचार व्यक्त किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का प्रयास है कि मुसहर भुइंया समाज वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उस अनुरुप बनने का प्रयास करें। इसके लिए हमारे समाज को शिक्षित होना होगा। समाज को शिक्षित करना हम सबों का दायित्व बनता है। इस अवसर पर सुकट मांझी, रामप्रवेश मांझी, लड्डू कुमार, शिवबालक मांझी, रामबालक मांझी, सतीश मांझी, ननकू मांझी, सुकदेव मांझी समेत मुसहर भुइंया समाज के महिला पुरुष व युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनील मांझी व संचालन कृष्णमोहन मांझी ने किया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply