Wed. Feb 5th, 2025
3 साउंड मशीन, चार मोटर, दो मिक्सचर मशीन, कीमती एलईडी बल्ब ले गये चोर
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर गांव में शनिवार रात चोरों ने रखे टेंट हाउस के गोदाम में रखे सामान को चोरी कर लिया है। इस मामला में टेंट हाउस मालिक संजीत कुमार कुशवाहा ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। उन्होंने बताया है कि वें अपने रिश्तेदार के घर अरेराज गये। रविवार की सुबह उनके परिजनों ने फोन कर बताया कि टेंट हाउस के गोदाम का गेट खुला हुआ है। सामान इधर उधर बिखरे पड़े हैं, जब वे घर पहुंचे तो देखा कि चार मोटर, दो मिक्सचर मशीन, तीन साउड मशीन और एलईडी बल्ब ग़ायब है। खोजबीन करने पर जरनेटर के मोटर का खाली डिब्बे गन्ना के खेत में मिला है। जिसके अंदर से किमती समान गायब हैं। टेंट मालिक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दिया और कार्रवाई करने की मांग किया है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि चोरी से सम्बंधित मामला की छानबीन की जा रही है दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply