हत्या काण्ड के आरोपी को बेतिया पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नगर (कालीबाग ओपी) थाना अंतर्गत छावनी चौक जायसवाल पेट्रोल पंप के पास हुई हत्या कांड में पुलिस ने दो अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 28 जुलाई 2023 को नगर (कालीबाग ओपी) थाना अंतर्गत छावनी चौक जायसवाल पेट्रोल पंप के पास एक ही समुदाय के दो लड़को के बीच आपसी विवाद में एक युवक शाहीद एकराम, उम्र 19 वर्ष, पिता एकरामुद्दीन, शेखधुरवा थाना मनुआपुल ओपी पश्चिम चम्पारण, बेतिया के गर्दन में चाकू मार कर हत्या कर दी गई। इस संदर्भ में मृतक के पिता एकरामुद्दीन के आवेदन पर नगर (कालीबाग ओपी) थाना कांड सं 588/2023, दिनांक 29 जुलाई 2023, धारा-341/ 342 / 324/ 307/ 323/ 379/ 302/506/109/34 भादवि अंतर्गत इमरान अहमद उर्फ विक्की एवं छव को नामजद किया है। कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक बेतिया पश्चिम चम्पारण ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटो के अंदर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त इमरान अहमद उर्फ विक्की उम्र 23 वर्ष पिता- ईशरार अहमद उर्फ मिस्टर, छावनी वार्ड नं-05 थाना-कालीबाग ओपी बेतिया एवं मो रिजवान उम्र 18 वर्ष पिता असलम मेहदियाबारी थाना मनुआपुल ओपी, बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बेतिया पुलिस के छापामारी दल में राजीव कुमार, पुनि सह थानाध्यक्ष नगर थाना बेतिया, पुअनि दुष्यंत कुमार सिंह कालीबाग ओपी बेतिया, पुअनि मो. अलाउद्दीन मनुआपुल ओपी बेतिया, पुअनि राजन कुमार, कालीबाग ओपी बेतिया, एवं थाना सशस्त्र बल, कालीबाग ओपी बेतिया शामिल रहे।
Post Views: 185