बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला स्थित बेतिया निवासी पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने एक प्रेस वार्ता में कंगली थाना कांड संख्या- 49/23 की अपहृता की बरामदगी तथा पुलिस के इस कांड में मात्र दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी होने के कारण असंतोष व्यक्त किया। पीड़िता की बरामदगी एवं शेष मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी 5 दिनों के अंदर नहीं होने की स्थिति में बेतिया पुलिस के विरुद्ध आंदोलन करने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है की उपर्युक्त कंगली थाना कांड संख्या- 49/23 में वादिनी के आवदेन में क्रम संख्या 01 एवं 02 में वर्णित मुख्य प्राथमिक अभियुक्तों को उनके घर से मात्र 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने वादिनी के पति के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने की बात आवेदन में है। पुलिस द्वारा पीड़िता की बरामदगी तथा शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ़्तारी को लगातार छापामारी की जा रही है।