Fri. Jul 26th, 2024
शांति व सद्भावपूर्ण वातावरण में मुहर्रम सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन का फ्लैग मार्च
जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी फ्लैग मार्च में शामिल
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में शांति व सद्भावपूर्ण वातावरण में मुहर्रम सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन का फ्लैग मार्च डीएम  दिनेश कुमार राय तथा पुलिस अधीक्षक बेतिया डी अमरकेश के नेतृत्व में नगर निगम के विभिन्न क्षेत्र में किया गया। फ्लैग मार्च में उप विकास आयुक्त अनील कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे। पुलिस केन्द्र, बेतिया से प्रारंभ होकर फ्लैग मार्च इमली चौक, सोआबाबू चौक, नगर थाना, कालीबाग, राजड्योढ़ी, मुहर्रम चौक, बस स्टैंड, हरिवाटिका चौक, गनौली, सरिसवा रोड, छावनी, शेख धुरवा, राय धुरवा, जोकहां, मनुआपुल स्थलों से गुजरते हुए समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुआ।
इस दौरान डीएम एवं एसपी ने लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील किया। डीएम ने जिलावासियों से अपील किया कि आपसी भाईचारा व सद्भावपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाएं। जिला प्रशासन आमजन की धार्मिक भावनाओं के साथ है। किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें तथा अफवाह फैलाने वाले असामजिक तत्वों के बारे में थाना अथवा जिला प्रशासन को सूचित करें, जिससे त्वरित कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। इसके पूर्व पुलिस केन्द्र, बेतिया के प्रांगण में वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस फोर्स की संयुक्त ब्रीफिंग डीएम एवं एसपी बेतिया ने किया। सभी प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को पूरी तरह सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्व का निर्वहन करने को निर्देशित किया। मुहर्रम को लेकर विशेष निगरानी करते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया। असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर निरोधात्मक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply