सेक्टर 7स्थान बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में गार्डस पावर मेंरे पास कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर जीवन प्रबंध विशेषज्ञ नारी शक्ति सम्मान सें सम्मानित ब्रहमाकुमारी शिवानी दीदी नें कहा कि अपने श्रेष्ठ जीवन का विजन चित्र बनाए और उसें जीवन में अप्लाई करे परीक्षा के समय तैयारी नही परीक्षा के पहले तैयारी शुरु होती हैं।
और जीवन में परेशानी आनें से पहले मन को बहुत ज्यादा शक्तिशाली बनाना है। समय ना रुका है। ना रुकने वाला है। बल्कि और तेज गति से भागने वाला है।