रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने से सनसनी
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के साठी स्टेशन के पास चनपटिया-साठी रेल खंड पर एफसीआई के गोदाम के पास निर्माणाधीन समपार फाटक के पास रविवार को रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव मिला। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। रेलवे ट्रैक पर महिला का शव पड़ा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना चनपटिया रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। सहायक स्टेशन मास्टर इंदू कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे घटना की सूचना उन्हें मिली है। उन्होंने अप मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से महिला की मौत की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी गई है। इस बीच महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने के कारण 59 मिनट तक अप सत्याग्रह एक्सप्रेस चनपटिया रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। शव को ट्रैकमैन के द्वारा रेल ट्रैक से हटाने के बाद उपर्युक्त ट्रेन को नरकटियागंज के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर मौजूद लोग महिला की पहचान बताने में सक्षम नहीं हो सके। रेल पुलिस ने घटनास्थल से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। रेल पुलिस शव के शिनाख्त की कवायद में लगी हुई है। शव की शिनाख्त एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी।