Wed. Dec 4th, 2024
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने विभिन्न नहर प्रमंडलों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा किया। इस क्रम में क्रम में कार्यपालक अभियंताओं ने किये जा रहे कार्यों से डीएम को अवगत कराया। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि नहरों के सभी तट वर्तमान में सुरक्षित हैं, सहायक/कनीय अभियंता तथा अन्य कर्मियों के माध्यम से नहरों की निगरानी करायी जा रही है। नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी है, जिससे कृषि कार्य किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति में नहरों का कटाव किये जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके लिए नहर प्रमंडल के सभी अभियंता तत्परतापूर्वक कार्य करें। नहरों की रेगुलर पेट्रोलिंग तथा पानी की मॉनिटरिंग लगातार करें। उन्होंने निर्देश दिया कि नहर प्रमंडल के सभी अभियंता नहरों के अंतिम छोर तक कृषि कार्य को पानी पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे ताकि कृषकों को कृषि कार्य के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता शिवाक्षी दीक्षित, एएसडीएम, अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सहित कार्यपालक अभियंता/सहायक अभियंता, तिरहुत नहर प्रमंडल 01 एवं 02, दोन नहर प्रमंडल, त्रिवेणी नहर प्रमंडल, घोड़ासहन नहर प्रमंडल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply