Sun. Dec 21st, 2025

भिलाई नहरु नगर चौक से डबरा पारा खुर्सीपार तक और सूर्या माँल चौक से अवंती बाई चौक तक सडक के दोनो ओर अब हरियाली होगा नगर निगम पटरीपार के इन दोनो प्रमुख रोडो के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रफल में डिवाइडर पर लगभग 8 सौ पौघा लगाने के लिए तैयारी कर रहे है। सभी पौधा 6 से 10 फिट के होगें ताकि ज्यादा देखभाल ना करना पडे और जल्दी सें वृक्ष के आकार ले सके।

Spread the love

Leave a Reply