सावन के महीना में रोज लगातार वर्षा होथे यही कारण से कई प्रकार के छोटे छोटे जीव जन्तु के उत्पति होते है और कई प्रकार कें घास पेड़ पौधा और वनस्पति उगथें और दूध देने वाला पशु घास ला और वनस्तपति ला खाते तब पशु के दूध हैं विष के सामान हो जाते है। वही कच्चा दूध ला पीबो ता हमर स्वास्थ्य बर नुकसान हो सकते है।
यही कारण से सावन के महीना में कच्चा दूध के सेवन से बचाना चाहिए यही कारण से सावन के महीना में भगवान शिवलिंग में दूध ला चढ़ाते।