भिलाई दुर्ग के कातुल बोर्ड एरिया में स्थान पर सतनामी लोगो के समाज के मंदिर के ऊपर दूसरे समाज का झंडा लगा दिया गया है । पुलिस ने इस कार्य में कुछ जिसके संबंध में अनुमान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है। मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी के मुताबिक 12 जुलाई को देर रात के समय कुछ नौजवान ने मंदिर में होकर ऊपर चढ़े और वहां झंडा लगाकर फहरार हो गया ।
यह हादसा मन्दिर गाँव में लगेCCTVकैमरे में भी दासत्व हो गया । नौजवान युवक काफी दूर से दिखाई दे रहे हैं इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पा रहा है। पुलिस करीब 2 अपराधी के तलाश में जुटा है। पहचान होने के बाद मामला उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।