बेतिया: पश्चिम चम्पारण भारोत्तोलन संघ के तत्वाधान में 13 वर्ष आयु वर्ग तक के बाल-बालिकाओं की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन टीपी वर्मा महाविद्यालय के सभागार में किया गया। जिसका उद्घाटन टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद एवं एशियन गोल्ड मेडलिस्ट ज्ञानेश्वरी देवी, पश्चिम चम्पारण भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष नर्मदेश्वर ओझा, सचिव सुनील वर्मा ने किया। उपर्युक्त अवसर पर पटना से पहुंचे रंजीत मिश्र, मनीष व सरिता देवी, पश्चिम चम्पारण भारोत्तोलन संघ के कोषाध्यक्ष शिवकुमार एवम भूतपूर्व वेटलिफ्टर ददन मिश्र उपस्थित रहे। बकौल सुनील वर्मा प्रतियोगिता एमआर में लगभग 150 बाल-बालिकायें शामिल हुईं। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर, श्याम बाल विकास विद्यालय, लोटस स्कूल, महुवा स्कूल, मौजा पकड़ी, मध्य विद्यालय डीके शिकारपुर के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।