Sun. Dec 22nd, 2024

जय नारायण प्रसाद की रपट……

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैनाटांड़ और मानपुर थाना की पुलिस ने अलग-अलग छापामारी कर बाइक पर लादकर ले जा रहे 31 लीटर देशी निर्मित शराब जब्त किया है। इस दौरान शराब के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं। मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली कि बास्ठा रोड में बाइक पर दो युवक शराब लेकर आने के क्रम में गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार युवक सकरौल के नागेंद्र राउत का पुत्र अजय कुमार और सुरेश मल्लिक का पुत्र राहुल कुमार बताए गए हैं। दोनो को बाइक में रखे 16 लीटर निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उधर मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि पुरैनिया गांव से सटे दोहरम नदी से बाइक से जा रहे सहोदरा थाना क्षेत्र बनबैरिया निवासी लाल बिहारी मांझी को 15 लीटर निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों शराब , बाइक सहित गिरफ्तार युवकों को उत्पाद अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply