Tue. Jul 1st, 2025

युवा संगम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत नागालैंड में होने वाले कार्यक्रम के लिए साइंस काँलेज के छात्र एनएसएस कैडेट पारसमणि साहू का चयन किया गया है। वह प्रोग्राम छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करेंगे। उसका उदेश्य लोगों के बीच जुडाव को मजबूद करना युवाओं के बीच समवेदना पैदा करना है। अधिकारी प्रो जनेन्द्र कुमार दीवन ने बताया कि पारस बीएससी फाइनल का छात्र है।

Spread the love

Leave a Reply