वार्ड 38 में पीलिया फैल गया है। वार्ड के इलाके का कई लोग यह पीलिया से बीमार से झूझ रहे है। जिनका इलाज चल रहा है। यह मामले का खबर के बाद मेयर नीरज पाल बृहस्पतिवार को वार्ड 38 पहुंचा। जहां उन्होने वार्ड का निर्देश दिया । पीडित मुसीबत लोगो के घर गए उनका हालचाल जाना।
इस दौरान मेयर नीरज पाल नें निगम के अधिकारियों को सूचना दिया कि वे सीवेरेज लाईन को शीघ्र ही बदला जाएगा और पूरे वार्ड में नया पाईप लाईन चेंबर बदलने का सूचना दिया है।