बैरिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत बैरिया थाना की पुलिस ने समकालीन अभियान के क्रम में विगत कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे बाइक चोर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बैरिया थाना क्षेत्र के बगही पुलवा टोला गांव का प्रदीप चौधरी बताया गया है।थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि उपर्युक्त आरोपी के विरुद्ध 479/22 में केस दर्ज है, जो विगत कई महीनों से पुलिस को चकमा दे, फरार चल रहा है। शनिवार की संध्या छापामारी अभियान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।