Sat. Dec 14th, 2024

बेतिया । पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित महाराजा स्टेडियम में रविवार को अपराहन 4:00 बजे 71 वां राज्यस्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 -23 का उद्घाटन जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने किया। उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।ज्ञात हो कि आयोजक जिला फुटबॉल संघ पश्चिम चम्पारण बिहार फुटबॉल संघ के तत्वाधान में 71वां राज्यस्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 -23 का यह खेल प्रारम्भ किया गया। इसके पूर्व जिला पदाधिकारी को संघ ने बूके एवं शाल देकर सम्मानित किया। जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल राय, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्वागतकर्ता जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह तथा निवेदक के जिला फुटबॉल संघ के सचिव डॉ इंतेसारुल हक ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी -सह- जनता दल यूनाइटेड के वरीय नेता आलमगीर अशरफ कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय दिखे। दर्शक दीर्घा में कई खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply