Fri. Jan 3rd, 2025

नरकटियागंज में बाइक चोरी के आरोपियों की खूब पिटाई

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित नगर परिषद नरकटियागंज के ब्लाक रोड के कुरैशी मुहल्ले में बुधवार की रात में बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़कर बेरहमी से पिटाई की गई। दोनो आरोपियों की खूब पिटाई के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीड़ में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कुरैशी मुहल्ला निवासी नैमुल्लाह कुरैशी के रुप में हुई है। प्रशिक्षु थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि कुरैशी मुहल्ले में दो युवकों को खम्भे से बांध पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो की जांच में सत्यता पाए जाने पर जख्मी युवक फैजान अंसारी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। उसमे नैमुल्लाह कुरैशी समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। नइमुल्लाह को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कानून को अपने हाथ मे लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply